कानपुर में शॉर्ट सर्किट से टेनरी में लगी आग: धुआं उठता देख शोर मचाकर बाहर भागे मजदूर, बुझाने में दमकल कर्मी घायल
जाजमऊ थानाक्षेत्र स्थित नाज टेनरी में लगी आग
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में शनिवार देर रात एक टेनरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने पर टेनरी से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं रविवार सुबह धुआं निकलने पर एहतियातन दो दमकल की गाड़ी पानी डालती रही। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है।
टेनरी के अपर सेक्शन में लगी आग
डिफेंस कॉलोनी निवासी जावेद इकबाल की 150 फीट रोड हड्डी मिल के पास नाज टेनरी है। टेनरी में मजदूर काम कर रहे थे। देर रात अचानक टेनरी के अपर सेक्शन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टेनरी में मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढ़ता देख वह हो-हल्ला कर बाहर की ओर भागे।
आग बुझाने में दमकलकर्मी हुआ घायल
आनन-फानन में मजदूरों ने टेनरी मालिक, पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मीरपुर, जाजमऊ फायर स्टेशन से छह दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी सलमान अली के हाथ पर छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल भेजा गया।
रविवार सुबह भी टेनरी से उठा धुआं
इधर, रविवार सुबह भी एक बार टेनरी से धुआं निकलने लगा। इस पर दमकल की दो गाड़ियां एहतियात के तौर पर पानी डालती रही। जब धुआं पूरी तरह से निकलना बंद हो गया। तब गाड़ियां वहां से हटी। जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग बुझाने में एक दमकल कर्मी घायल हो गया था। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वहीं आग से टेनरी में रखा सारा माल व चमड़ा जलकर खाक हो गया। आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है।