मुरादाबाद : शाखा प्रबंधक और सहयोगी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को गाजियाबाद ले गई

डिलारी (मुरादाबाद), अमृत विचार।  गांव सरकड़ा विश्नोई स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक और सहयोगी को सीबीआई ने किसान से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। शनिवार को सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को गाजियाबाद ले गई। वहां उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।  सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को बैंक शाखा के स्टाफ से रिश्वतखोरी से संबंधित जानकारी जुटाई। तलाशी के दौरान शाखा प्रबंधक सचिन पैसल की जेब से 500 रुपये और सहयोगी मुकेश की जेब से 14,700 बरामद किए। भ्रष्टाचार से संबंधित संदिग्ध कागजों को सीबीआई की टीम ने कब्जे में ले लिया। 

बताते हैं कि क्षेत्र के गांव महेशपुर निवासी किसान अमित कुमार ने प्रथमा बैंक शाखा से दो लाख रुपये का कृषि ऋण लिया था। वह एक साल पूरा होने पर किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए बैंक शाखा सरकड़ा विश्नोई पहुंचा। जहां लोन के नवीनीकरण के नाम पर बैंक शाखा प्रबंधक ने 3000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। रुपये देने से मना करने पर अमित के कार्ड का नवीनीकरण नहीं किया। जिसको लेकर अमित ने सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट के नंबर पर शिकायत दर्ज करा दी थी।

शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम गांव पहुंच गई थी। उसने किसान को बैंक भेजा और केमिकल लगे नोट दिए। जिसके बाद मुकेश ने रुपये लेकर शाखा प्रबंधक को दे दिए। बैंक में पहले से मौजूद सीबीआई के सदस्यों ने दोनों को रंगे हाथों दबोच कर हिरासत में ले लिया। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की पूरी रात जानकारी जुटाई। शनिवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर गाजियाबाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
   
पुलिस बोली हमें नहीं दी गई सूचना
थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि उन्हें बैंक शाखा में छापेमारी की सूचना मिली है। लेकिन आधिकारिक सूचना नहीं मिली हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना नहीं देती है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर प्रसाद खिलाया, बेहोश होने पर खींचे अश्लील फोटो

संबंधित समाचार