हल्द्वानी: अल्मोड़ा से जीप ठीक कराने आए वाहन मालिक की मौत
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। यहां वर्कशॉप लाइन में वाहन सही कराने आया अल्मोड़ा निवासी जीप मालिक अचानक गश खाकर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक डठवाल डोबा अल्मोड़ा निवासी भूपाल राम (57 वर्ष) पुत्र चनीराम एक जीप के मालिक थे। शुक्रवार को वह जीप को ठीक कराने के लिए हल्द्वानी आए थे। वर्कशॉप लाइन में जीप को ठीक करने का काम चल रहा था कि तभी अचानक चक्कर आने से भूपाल राम जमीन पर गिर गए। उन्हें फौरन डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।