बहराइच: थाने लौटने के बाद युवक ने ब्लेड से काटा अपना गला, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के अग्रसेन तिराहा निवासी एक युवक का उसके परिवार के लोगों से शुक्रवार को विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई और कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। घर पहुंचने पर युवक ने ब्लेड से अपना गला काट लिया, परिवार के लोगों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरगाह थाना क्षेत्र के अग्रसेन तिराहा के रहने वाले कन्हैया गौतम का उसके घर के लोगों से ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसपर उसकी माँ ने विवाद की शिकायत दरगाह थाने में की, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। जिसके बाद कन्हैया ने खुद ही 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस कन्हैया को अपने साथ थाने ले गयी, और कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। लेकिन घर पहुंचते ही युवक का विवाद एक बार से घरवालों से शुरू गया। इसी दौरान युवक कन्हैया ने अचानक ब्लेड से अपने गले पर वार कर दिया। इससे घबराए परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। 

वही युवक की भाभी ने बताया कि उनका देवर कन्हैया नशीली दवाओं का सेवन करता है और घर में आए दिन विवाद करता है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पारिवारिक विवाद में युवक ने स्वयं गला काटने का प्रयास किया है, माममे में जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: बाढ़ से घिरी फसल बचाने पहुंचे युवक की रामगंगा में डूब कर मौत

संबंधित समाचार