अयोध्या: देवरानी से झगड़ा के बाद जेठानी ने ट्रेन के आगे कूद दी जान

अयोध्या: देवरानी से झगड़ा के बाद जेठानी ने ट्रेन के आगे कूद दी जान

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। लखनऊ-अयोध्या रेल खंड पर पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगी का पुरवा गांव के समीप शनिवार की सुबह एक महिला का क्षत विक्षत शव पाया गया है। महिला की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया। बताया जाता है कि देवरानी से झगड़े के बाद जेठानी ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

शुक्रवार की रात को रीता देवी पत्नी राजेश कुमार रावत की अपनी देवरानी से कुछ घरेलू मामले को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया। इसी बात से तंग आ कर रात में वह घर से भाग आई और जंगी का पुरवा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पिलर संख्या 1014/25 के मध्य किसी ट्रेन से टकरा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

पटरंगा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि महिला की पहचान रीता रावत (32) पत्नी राकेश कुमार रावत निवासी खुर्दहा थाना पटरंगा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रात देवरानी जेठानी में झगड़ा हुआ था। उसी के बाद जेठानी ने यह कदम उठाया। बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान भी रहती थी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ेः आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई, 13 वाहनों का किया चालान

ताजा समाचार