UP में केंद्रीय नेतृत्व दे दखल, नहीं तो 2027 में नहीं बनेगी सरकार, बोले भाजपा विधायक रमेश मिश्रा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर/अमृत विचार। जौनपुर जनपद के बदलापुर विधानसभा सीट से भाररतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद सियासी घमासान मचना तय है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक रमेश मिश्रा खुद इस बात को काबूल कर रहे हैं कि यूपी में भाजपा की स्थित बहुत ही खराब है और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में हम सरकार बनाने की स्थित में नहीं रहेंगे। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से पीडीए की बात चल रही है और समाजवादी पार्टी भ्रमक प्रचार कर रही है। उस हिसाब से देखूं तो आज की तारीख में हमारी पार्टी (BJP) की स्थिति अच्छी नहीं है। स्थिति अच्छी हो सकती है। उसके लिए मैं समझता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को पूरी तरह से यूपी के चुनाव पर फोकस करना पड़ेगा। इसके साथ ही बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ताओं, एक-एक जनप्रतिनिधियों को पूरे मन से लगना होगा। नहीं तो आज की स्थिति में भाजपा की सरकार बनना मुश्किल लग रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिए मेरा केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन हैं कि हम चाहते हैं। जनता चाहती है और बीजेपी के कोर वोटर चाहते हैं कि 2027 में बीजेपी की सरकार फिर से बने इसलिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े फैसले लेने पड़ेंगे नहीं तो बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती। 

यह भी पढ़ेः आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई, 13 वाहनों का किया चालान

 

संबंधित समाचार