Amarnath Yatra 2024: जम्मू से 4600 तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए हुआ रवाना 

Amarnath Yatra 2024: जम्मू से 4600 तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए हुआ रवाना 

जम्मू। दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 96 साधु और दो साध्वी सहित कुल 4,669 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार तड़के जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सभी तीर्थयात्री कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविर पहुंचने के बाद 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 165 वाहनों में सवार 4,669 तीर्थयात्रियों का 16वां जत्था तड़के तीन से चार बजे के बीच यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इन श्रद्धालुओं में 1130 महिलाएं और 23 बच्चे शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 3,039 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है जबकि 1,630 तीर्थयात्री अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर लंबे) बालटाल मार्ग से यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि 52 दिन की यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा। अधिकारी ने बताया कि अब तक 2.8 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये हैं।

ये भी पढ़ें- सावन 2024: प्रीति योग और श्रवण नक्षत्र के संयोग से भक्तों पर बरसेगी विशेष कृपा

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती