अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियानः आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई, 13 वाहनों का किया चालान

अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियानः आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई, 13 वाहनों का किया चालान

लखनऊ, अमृत विचार: नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे अनफिट वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को विभाग की प्रवर्तन टीम ने टोल प्लाजा, चिनहट, आईआईएम रोड और इंजीनियरिंग कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 13 वाहनों का चालान किया गया वहीं एक वाहन सीज भी किया गया है।

इस दौरान स्कूल वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स, बीमा सहित अन्य कमियां मिलने पर चालान किया गया। इसके साथ ही परमिट नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे स्कूल वाहनों को सीज भी किया गया। सुबह सात बजे से प्रवर्तन की तीन टीमें अनफिट वाहनों के खिलाफ देर शाम तक अभियान चलाती रहीं। कन्नौज हादसे के बाद डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग को लेकर लखनऊ शहर में डग्गामार वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है।

आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। इसमें अनफिट वाहनों के चलने की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी। डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही। इसके साथ ही लखनऊ में पंजीकृत 3721 स्कूल वाहन में से 1034 वाहन चेक किए गए हैं। इस दौरान 111 वाहन अनफिट मिले हैं। कुल 923 वाहन फिट पाए गए।

यह भी पढ़ेः निजी बैंक के एमडी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार