बरेली: इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख नजदीक, विभाग का पोर्टल सुस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख नजदीक आते ही विभाग का पोर्टल परेशान करने लगा है। उसकी चाल सुस्त हो गई, जो काम 15 मिनट में होना चाहिए, उसके लिए घंटों का समय लग रहा है। पोर्टल की इस दिक्कत को लेकर दिल्ली के एक सीए की कविता बरेली के चार्टर्ड एकाउंटेंट ग्रुप में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इन्कम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। विभागीय पोर्टल की सुस्ती की वजह से चार्टर्ड एकाउंटेंट कार्यालय में काम नहीं हो पा रहा है। नया रिटर्न भरने के लिए बनाए जाने वाले पासवर्ड से पहले ओटीपी आने में 15 से 20 मिनट लग रहे हैं। आनलाइन रिटर्न में दिक्कत आ रही है। फार्म 16, शेयर, प्रापर्टी खरीदने बेचने और डाटा मिलान का प्रारंभिक काम रुक जाता है। इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी का कहना है कि इन्कम टैक्स का चालान निकालने में भी समय लग रहा है।

संबंधित समाचार