रामनगर: निर्धन कन्या का विवाह करा खुशी-खुशी किया विदा
रामनगर, अमृत विचार। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में उम्मीद की किरण संस्था ने निर्धन कन्या रोशनी के विवाह में पूरा योगदान देते हुए उसे खुशी खुशी विदा किया। ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि सुंदरखाल निवासी रोशनी के पिता की कुछ य पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। कुछ समय बाद उसकी माँ का भी देहांत हो गया था। वह अपनी नानी के साथ रहती है।
कुछ दिन पूर्व रोशनी की नानी गाँव के कुछ लोगो के साथ उनके पास आकर बोली कि रोशनी की ग्यारह जुलाई को शादी है उनके पास पैसे के नाम पर कुछ भी नही है। शादी के लिए गाँव के लोग आपस मे चंदा कर रहे है। नम आंखों से उसकी नानी ने बताया कि शादी में दो सौ लोग होने। उसकी नानी को दिलासा देकर उम्मीद की किरण के सदस्यों ने राय मशविरा किया कि बिन मां-बाप की बच्ची का विवाह सब मिलजुल कर करेंगे। आखिरकार रोशनी का विवाह संपन्न हुआ और उसे खुशी खुशी विदा भी कर दिया। रोशनी के परिजनों ने ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी व उम्मीद की किरण के सदस्य राहुल डंगवाल, महावीर रावत, सुमित लोहनी, ललित कडाकोटी का आभार जताया है।