अल्मोड़ा: अराजक तत्वों ने राप्रावि ऐरीखान के कक्ष में लगाई आग
अल्मोड़ा, अमृत विचार। भैंसियाछाना ब्लॉक के प्राथामिक विद्यालय ऐरीखान में कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का दरवाजा तोड़ वहां आग लगा दी। जिस अतिरिक्त कक्ष में आग लगाई गई वहां वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता है। मामले के लेकर अभी तक पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
जानकारी अनुसार राप्रावि ऐरीखान में बीते दिवस कुछ लोगों ने कक्षा कक्ष में आग लगा दी। ग्रामीणों ने कक्ष से धुंआ निकलता देख आंगनबाड़ी वर्कर कांता को इसकी जानकारी दी। आंगनबाड़ी वर्कर व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि अराजक तत्वों ने अतिरिक्त कक्ष के दरवाजे का एक हिस्सा तोड़कर आग लगाई थी।
विद्यालय के जिस कक्ष में आग लगाई गई, उसी से स्कूल का मुख्य भवन भी लगा है। अगर आग विकराल रूप लेती तो स्कूल का मुख्य भवन भी आग की चपेट में आ सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग बुझाई और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
वर्तमान में विद्यालय में 40 छात्र-छात्राएं व आंगनबाड़ी केंद्र में 16 बच्चे पंजीकृत हैं। अतिरिक्त कक्ष में स्कूल का कुछ पुराना फर्नीचर और आंगनबाड़ी का सामान रखा था। आग की चपेट में आने से पुराना फर्नीचर जल गया है। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। साथ ही पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
-सुरेश चन्द्र भट्ट, प्रधानाध्यापक, राप्रावि ऐरीखान
