शाहजहांपुर: पेट्रोप पंप से 68 हजार की नकदी और मोबाइल चोरी, महिला चोर CCTV कैमरे में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही-बिलसंडा रोड पर भटपुरा मिश्र के पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात बिक्री के 68 हजार रुपये और एक मोबाइल चोरी हो गया। चोरी की यह वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक महिला घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की तहरीर पंप के चौकीदार ने दी है।

क्षेत्र के गांव भटपुरा मिश्र निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि वह गांव के किनारे स्थित सत्यवती एंड चंद्रा फिलिंग स्टेशन पर चौकीदार है। वह गुरुवार रात फिलिंग स्टेशन पर बतौर चौकीदार ड्यूटी पर मौजूद था। रात करीब एक बजे वह सो गया। इसी दौरान एक महिला फिलिंग स्टेशन पर आई और केबिन में घुसकर वहां चार्जिंग में लगे मोबाइल को निकाल लिया। साथ ही पेट्रोल-डीजल बिक्री के 68 हजार रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद वह चली गई। चोरी की यह वारदात फिलिंग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की जानकारी उसे तड़के जागने पर हुई। पीड़ित ने मामले की सूचना फिलिंग स्टेशन मालिक को दी गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें एक महिला घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रही है। उसने चप्पलें हाथ में पकड़ रखी थीं ताकि किसी को फिलिंग स्टेशन पर आने की आहट न सुनाई दे। फिलहाल पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

तहरीर मिल गई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। -अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

संबंधित समाचार