बरेली: हत्या की कोशिश के आरोपी को बचाने में चौकी इंचार्ज निलंबित, ड्राइवर को गिरफ्तार कर भेजा था जेल
बरेली, अमृत विचार। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या की कोशिश के आरोपी को बचाने और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना बहेड़ी के भुड़िया चौकी इंचार्ज विक्रांत आर्य को निलंबित कर दिया।
शाहजहांपुर के थाना बंडा के लुख मानपुर निवासी मनमोहन सिंह ने 4 जुलाई 2023 को थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनका बेटा जसकरन सिंह अपने दोस्त हसप्रीत से मिलने बरेली आया था। 4 जुलाई को रात 11:20 बजे जसकरन सिंह अपने दोस्त हसप्रीत और कृपा सिंह के साथ सेलेक्शन प्वाइंट के पास खड़ा था।
इसी दौरान एक कार आई, उसमें फरीदपुर के भगवानपुर फुलवा निवासी जीवन जोत सिंह और उसके तीन साथी थी। जीवन जोत ने रंजिश में जसकरन पर गोली चला दी थी। गोली जसकरन की गर्दन को पार कर कालर बोन में फंस गई थी।
इस मामले की विवेचना दरोगा विक्रांत आर्य ने की थी। दरोगा ने विवेचना में नामजद आरोपी जीवन जोत की नामजदगी को झूठा बताया और उसके ड्राइवर समरुल्ला का नाम प्रकाश में लाकर उसे जेल भेज दिया। दरोगा ने विवेचना के दौरान आरोपी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए समरुल्ला के खिलाफ ही आरोप पत्र प्रेषित किया और ठोस साक्ष्य संकलन नहीं किए और सरसरी तौर पर विवेचना की।
इसके बाद वादी कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर दोबारा विवेचना का आदेश हुआ तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव से मामले की जांच कराई। जांच में दरोगा विक्रांत आर्य की लापरवाही मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया। विक्रांत आर्य मौजूदा समय में थाना बहेड़ी की भुड़िया चौकी इंचार्ज थे।
विवेचना के दौरान दरोगा ने आरोपी को लाभ पहुंचाया और विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन नहीं किए। जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। -अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें- बरेली: पति ले रहे मुफ्त का राशन...पत्नियां विधवा पेंशन, सत्यापन में पकड़ी गई बड़े पैमाने पर धांधली
