Kanpur: हैलट में एडवांस सीटी स्कैन मशीन से होगी एंजियोग्राफी, रेडियोलॉजी विभाग को शासन से मिली मशीन का ट्रायल हुआ पूरा, ये है मशीन की खासियत

कानपुर के हैलट अस्पताल में एडवांस सीटी स्कैन मशीन से एंजियोग्राफी होगी

Kanpur: हैलट में एडवांस सीटी स्कैन मशीन से होगी एंजियोग्राफी, रेडियोलॉजी विभाग को शासन से मिली मशीन का ट्रायल हुआ पूरा, ये है मशीन की खासियत

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेडियोलॉजी विभाग में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था हो गई है। यह हैलट में लगी पहली सरकारी सीटी स्कैन मशीन है। इस मशीन की खास बात ये है कि इससे दिल की एंजियोग्राफी भी हो सकती है। 

हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में प्रतिदिन औसतन 50 से अधिक मरीजों को भर्ती किया जाता है। इनमें से कई मरीजों को सीटी स्कैन की सलाह दी जाती है। ऐसे में मरीजों को जांच के लिए इमरजेंसी के पास बने एपी डायग्नोस्टिक सेंटर में जाना पड़ता था, जहां उनको सस्ते दर पर सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अब हैलट के पास अपनी सरकारी मशीन उपलब्ध हो गई है। 

इसे ब्लड बैंक के सामने सीटी स्कैन सेंटर में स्थापित किया गया है। मशीन संचालन का कंपनी के इंजीनियरों ने पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दे दिया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि अभी इस मशीन से आयुष्मान लाभार्थियों की मुफ्त जांच की जा रही है। कुछ अन्य मरीजों की भी जांच होती है। शासन से सीटी स्कैन के रेट तय होने हैं, जो केजीएमयू की तर्ज पर हो सकते हैं। यह मशीन काफी एडवांस तकनीक की है, जिससे दिल की एंजियोग्राफी भी की जा सकती है। 

दिल के रोगियों को मिलेगा इलाज 

रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अशोक वर्मा के मुताबिक एंजियोग्राफी से रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाली समस्याओं जैसे धमनियों का संकुचित होना, रक्त के थक्के बनना या एम्बोलिज्म आदि की जांच होती है, यह काम इस एडवांस तकनीक की सीटी स्कैन मशीन से भी संभव हो सकेगा। 

मशीन की खासियत 

- एक मिनट में पूरा शरीर हो जाता स्कैन
- हाई रेजोल्यूशन होने से रिपोर्ट होती स्पष्ट
- दिल के साथ नसों, मस्तिष्क की एंजियोग्राफी 
- सीटी गाइडेड जांचें शुरू हो जाएंगी
- एफएनएसी जांच, नीडिल बायोप्सी सुविधा
- शरीर में गहराई की गांठों के सैंपल में सुविधा

ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की पिटाई कर गला दबाकर की हत्या: अवैध संबंधों का महिला करती थी विरोध, छह माह पहले कोर्ट-कचहरी भी हो चुकी