बरेली: एंटीजन किट से पॉजिटिव आई महिला आरटीपीसीआर में निगेटिव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमित को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर घिर गया है। मरीज की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया। जब मरीज की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट निगेटिव आई तो आनन-फानन में उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शहर के सुभाष …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमित को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर घिर गया है। मरीज की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया। जब मरीज की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट निगेटिव आई तो आनन-फानन में उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

शहर के सुभाष नगर निवासी महिला को घर में रक्तचाप संबंधी दिक्कत हुई तो परिजन उन्हें लेकर रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां गाइड लाइन के अनुसार महिला की एंटीजन किट से जांच की गई। जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई, वहीं आरटीपीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया।

रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही प्रबंधन ने महिला को कोविड एल-2 अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला का इलाज शुरू कर दिया गया। लेकिन शाम को महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रबंधन को इसकी जानकारी होने पर जल्दबाजी में उसको को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

परिजन कर रहे थे मांग
महिला के परिजनों कु मताबिक वे पहले ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने का इंतजार करने को बोल रहे थे। बावजूद इसके महिला को जिला अस्पताल से कोविड एल-2 अस्पताल रेफर कर दिया गया।

“महिला की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव थी, वह हाइपो थायरॉयड से ग्रसित थी, आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।”–डॉ. वागीश वैश्य, सीएमएस, कोविड चिकित्सालय

संबंधित समाचार