Unnao News: बीएसए ने विद्यालयों का किया निरीक्षण...अनुपस्थित मिले दो शिक्षकों व शिक्षामित्र का रोका वेतन
उन्नाव में अनुपस्थित मिले दो शिक्षकों व शिक्षामित्र का रोका वेतन
उन्नाव, अमृत विचार। बीएसए संगीता सिंह ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित मिले दो सहायक शिक्षकों सहित तीन का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। शिक्षक पहले से ही निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न किए जाने की आशंका जता रहे थे।
बता दें कि शिक्षक-शिक्षिकाएं ऑनलाइन आदेश का विरोध कर रहे थे। शिक्षक संगठनों का कहना है कि उनकी लंबित मांगों को पूरा करने के बाद ही वह ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे। लोकसभा चुनाव में मुंह की खाई भाजपा सरकार अब विपक्ष को किसी मामले को तूल देने अवसर नहीं देना चाहती है।
माना जा रहा है कि इसीलिए उच्च स्तरीय दबाव के चलते विभागीय उच्चाधिकारियों को पिछले शिक्षा सत्र से जारी इस मुहिम को स्थगित करना पड़ा। शिक्षक नेता पहले से शिक्षकों का निरीक्षण के नाम पर उत्पीड़न किए जाने की आशंका जताते हुए साथियों से दबाव में न आने की अपील कर रहे थे।
इधर, बीएसए ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले औरास ब्लाक के परिषदीय विद्यालय शिवाला में कार्यरत शिक्षामित्र सुधा यादव, मियागंज ब्लाक के हैदराबाद विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक आशा और हिलौली ब्लाक के संतबक्शखेड़ा स्थित परिषदीय विद्यालय के सहायक शिक्षक सचिन गुप्ता को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने से एक दिन का वेतन रोक दिया है।
सभी अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्र को साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक नेताओं ने विद्यालय अवधि में सभी को स्कूलों में उपस्थित रहने को कहा है। आवश्यक होने पर अवकाश के लिए आवेदन करने की सलाह भी दी है। वहीं शिक्षक विभिन्न अवकाश की मांग को लेकर ही आंदोलित हैं।
ये भी पढ़ें- Unnao News: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर अमृत विचार ने टटोली अभिभावकों की नब्ज...कुछ बोले- जरूरी तो है
