बदायूं: बाढ़ के पानी में बह गये दो भाई, एक की मौत, दूसरे ने ऐसे बचाई जान
बदायूं,अमृत विचार। थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव शेरपुर के पास बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से चल रहा था। मंगलवार रात पुलिया को पार करते समय दो भाई पानी के बहाव में बह गए। हालांकि इस दौरान एक भाई ने पुलिया का एक हिस्सा पकड़ लिया और बच गया। जबकि दूसरा भाई पानी में बह गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दूसरे युवक की तलाश शुरू कराई। बुधवार सुबह युवक का शव पानी में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हजरतपुर क्षेत्र के गांव कैमी निवासी रामगोपाल (22) पुत्र सोहनपाल खेतीबाड़ी करते थे। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनकी दो साल की बेटी और चार महीने का बेटा है। वह मंगलवार दोपहर अपने मौसेरे भाई गुड्डू (24) पुत्र धनपाल के साथ मोपेड से अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए जिला शाहजहांपुर के थाना कांठ क्षेत्र स्थित गांव बरी खास गए थे। दावत खाने के बाद वह दोनों मोपेड से वापस अपने गांव आ रहे थे। रात लगभग एक बजे गांव शेरपुर के पास बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से तेजी से बह रहा था। दोनों भाई मोपेड पर ही सवार होकर पानी से गुजरे। पानी का बहाव ज्यादा तेज होने की वजह से दोनों भाई मोपेड समेत पानी में बहने लगे। गुड्डू ने किसी तरह पुलिया का किनारा पकड़ लिया और वह बच गए। वह अपने गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।
थाना हजरतपुर के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ लगभग 60 किलोमीटर का सफर तय कर बुधवार तड़के मौके पर पहुंचे। आसपास के गांवों के ग्रामीणों को बुलाया। बाढ़ के पानी में रामगोपाल की तलाश कराई। लगभग एक घंटे के बाद रामगोपाल का शव बरामद हो गया, लेकिन मोपेड का पता नहीं चल सका। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के मामा हरिकिशन ने बताया कि ज्यादा रात होने की वजह से शादी समारोह के बाद वापस जाने से रोका गया था, लेकिन वह नहीं रुके।
यह भी पढ़ेः सीबीएसई और आईसीएससी स्कूलों पर एक्शन की तैयारी, 105 स्कूल रडार पर
