श्रावस्ती: किशोर से मारपीट कर पेशाब पीने को किया मजबूर, एक आरोपित गिरफ्तार
श्रावस्ती, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है। एक अनुसूचित जाति के किशोर के साथ तीन युवकों ने पहले मारपीट की उसके बाद उसे जबरन पेशाब पिलाया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गिलौला थाना क्षेत्र के रायपुर बिलेला गांव के एक अनुसूचित जाति के किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें किशोर ने गांव के ही तीन लोगों पर बियर की बोतल में पेशाब करने और जबरन पिलाने का आरोप लगाया है।
किशोर के भाई की तहरीर पर गिलौला पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के भाई के अनुसार एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे पुत्र पवन ने उसके 15 वर्षीय भाई को डीजे रखने के लिए बुलाया था। आरोप है कि रास्ते में मोटरसाइकिल से पहुंचे गांव के ही दिलीप मिश्र पुत्र बाबू राम,सत्यम तिवारी पुत्र रमाकांत ने किशोर को रोक लिया। इस दौरान दिलीप ने बियर की बोतल में पेशाब भरकर पिलाने का प्रयास किया। किशोर के विरोध करने पर आरोपित ने उसे थप्पड़ मारा, तभी सत्यम व किशन ने उसे जमीन में गिराकर पेशाब पिला दिया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में गिलौला थाना प्रभारी महिमानाथ का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने लखीमपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिये क्या कहा
