बरेली: बिलाल को लेकर होगी पंचायत, बंद हो सकता है हुक्का पानी
बरेली, अमृत विचार। कानून ने चोरी और धोखाधड़ी के मामले में बिलाल घोसी को जेल भेज दिया। अब घोषी समाज बिलाल और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर सकता है। इसको लेकर घोसी समाज में हलचल बढ़ गई है। जल्द इसको लेकर समाज के लोग बैठक करने वाले हैं। समाज के लोगों का कहना …
बरेली, अमृत विचार। कानून ने चोरी और धोखाधड़ी के मामले में बिलाल घोसी को जेल भेज दिया। अब घोषी समाज बिलाल और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर सकता है। इसको लेकर घोसी समाज में हलचल बढ़ गई है। जल्द इसको लेकर समाज के लोग बैठक करने वाले हैं। समाज के लोगों का कहना है कि वह अपने बच्चों का निकाह अपने ही समाज में करते है। और जो लोग इस नियम को नहीं मानते उनको समाज से अलग कर दिया जाता है।
17 अक्टूबर को पंजाबपुरा निवासी बिलाल मोहल्ले की रहने वाली बीएससी की छात्रा को लेकर फारर हो गया था। छात्रा के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी घर में रखे आठ लाख रुपये अपने साथ ले गई है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे शुक्रवार को अजमेर से बरामद कर लिया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने बिलाल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जालसाजी और चोरी का रुपया बरामद होने के कारण उसे जेल भेज दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर ही लड़की को पुलिस ने नारी निकेतन भेज दिया। मंगलवार को लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज काराया जाएगा। और फिर न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बिलाल घोसी को लेकर उनके समाज में चर्चा चल रही है कि जल्द ही उसको और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जा सकता है। इसको लेकर जल्द ही एक बैठक होने वाली है।
घोसी समाज से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने समाज के लड़के और लड़कियों की शादी अपने ही समाज में करते हैं। जो लोग इस बात को नहीं मानते और दूसरे समाज या जाति में विवाह करते है। उसका सामाजिक से बहिष्कार कर दिया जाता है। बिलाल को लेकर उनका समाज जल्द ही फैसला सुनाने वाला है।
चोरी दोनों ने की तो लड़के पर कार्रवाई क्यों
बिलाल और लड़की दोनों ने ही चोरी के रुपये खर्च किए। दोनों ही चोरी के लिए दोषी है। लेकिन पुलिस ने लड़के पर ही कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया और लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबिक उसका भी लड़के के बराबर ही दोष है।
“लड़की के बयान कोर्ट में होने के बाद कोर्ट जो आदेश करेगी। उसका पालन कराया जाएगा। अभी लड़की को नारी निकेतन में रखा गया है।”—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
