लखनऊ: अयोध्या-चित्रकूट तो झांकी है मथुरा अभी बाकी है.. सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग से बढ़ी सियासी हलचल
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है। राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के पास मंगलवार को एक होर्डिंग लगाई गई। जो काफी चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, होर्डिंग में लिखा था कि अयोध्या और चित्रकूट तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है। सपा कार्यालय के पास होर्डिंग लगने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गया।
बता दें कि सपा कार्यालय के पास यह होर्डिंग मथुरा-वृंदावन विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी अनिल अग्रवाल की ओर से लगवाई गई। इसमें लिखा था कि अयोध्या और चित्रकूट तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है। लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी को यूपी में 37 सीटों पर जीत मिलने के बाद सपा में जीत को लेकर विश्वास बढ़ गया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी बीजेपी को अयोध्या में हराने के बाद अब मथुरा में जीत हासिल करने में जुट गई है। फिलहाल, अब 2027 के विधानसभा चुनाव में देखने वाली बात होगी कि समाजवादी पार्टी मथुरा को हासिल करने में कामयाब होती है या नहीं।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर LT ग्रेड शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सीएम योगी से लगाई नियुक्ति की गुहार
