हल्द्वानी: शहर में हेपेटाइटिस A और मलेरिया की दस्तक

हल्द्वानी: शहर में हेपेटाइटिस A और मलेरिया की दस्तक

हल्द्वानी, अमृत विचार। बरसात शुरू होते ही शहर में हेपेटाइटिस ए और मलेरिया ने दस्तक दे दी है। हालांकि अभी मरीजों की संख्या काफी कम है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में हेपेटाइटिस ए और मलेरिया के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पीलिया और मलेरिया के दो से तीन मरीज आ चुके हैं। सभी मरीजों को उपचार करके ठीक कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार हेपेटाइटिस ए यकृत की सूजन है जो हल्के से लेकर गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। हेपेटाइटिस ए वायरस (एचएवी) दूषित भोजन और पानी के सेवन से या किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क से फैलता है। डॉक्टर की सलाह और दवाओं के सेवन से इस बीमारी से ठीक होना आसान है।

इसी तरह बारिश बढ़ने के साथ ही मलेरिया के रोगी भी आना शुरू हो गए हैं। राहत की बात है कि अभी इन दोनों ही बीमारियों के मरीज काफी संख्या में मिल रहे हैं। लेकिन बारिश बढ़ने के साथ ही इन दोनों रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ने का खतरा रहा है। बेस अस्पताल के फिजिशियन डॉ. विनीता निखुर्पा ने बताया कि बाहर का भोजन बिल्कुल न करें। पानी को उबाल कर ही पिएं और मच्छरों से अपना बचाव करें। बीमार होने पर डॉक्टर को ही दिखाएं।

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती