कासगंज: पीड़ितों की पुलिस ने नहीं सुनी...इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज निलंबित
कासगंज, अमृत विचार। कुकर्म के मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर एसपी ने सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर और नदरई गेट चौकी इंचार्ज को निलंबित किया है। बता दें पीड़ित परिवार ने कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह का प्रयास किया था।
दरअसल, बीते दिनों सदर कोतवाली के एक गांव निवासी 11 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन लोगों ने बंधक बनाकर कुकर्म किया था। मामले में पीड़ित परिवार ने सदर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी। साथ ही चौकी इंचार्ज से भी न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की फरियाद नहीं सुनी।
जिसके बाद सोमवार को पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा और पुलिस की कार्य प्रणाली पर अंसतोष जताते हुए मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने एसपी से कार्रवाई के लिए कहा। जिस पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और त्वरित कार्रवाई न करने का दोषी मनाते हुए इंस्पेक्टर रामवकील सिंह और नदरई गेट चौकी इंचार्ज रविंद्र चाहर को निलंबित कर दिया है।
पीड़ितों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही के आरोप में एक इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है। पुलिस कर्मी कर्तव्य निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ काम करें। -अपर्णा रजत कौशिक, एसपी
