रुद्रपुर: बंद घर का ताला तोड़कर उड़ाए लाखों के जेवरात
रुद्रपुर, अमृत विचार। बगवाड़ा चौकी इलाके में चोरों ने धावा बोलकर बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया।
वन विभाग आवासीय कॉलोनी निवासी कला आर्य ने बताया कि उसका बिगवाड़ा चौकी इलाके में कौशल्या वाटिका में एक मकान है जो ज्यादातर बंद रहता है। उन्होंने बताया कि 29 जून को वह अपनी बेटी के घर खटीमा गई हुई थी और जब सोमवार को लौटी तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने बताया कि चोर रसोई की खिड़की का एंगल निकालकर अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर एक तोले सोने की नथ, दो सोने के मंगलसूत्र और सोने के हाथ के कंगन चोरी कर ले गये। चोरों ने करीब ढाई से तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर बगवाड़ा पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मकान स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
