रुद्रपुर: बेटे से मिलने आए पिता का मिला शव

रुद्रपुर: बेटे से मिलने आए पिता का मिला शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। अपने बेटे से मिलने पीलीभीत से रुद्रपुर आए व्यक्ति का कमरे में शव पड़ा होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ड्यूली पीलीभीत यूपी निवासी 42 वर्षीय गेंदन लाल राजमिस्त्री का कार्य करता था, जबकि उसका बेटा जय सिंह थाना ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में रहता है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। बताया जा रहा है कि रविवार को गेंदन अपने बेटे से मिलने रुद्रपुर आया, लेकिन बेटा ड्यूटी पर होने के कारण उससे मुलाकात नहीं हो सकी।

इसी दौरान वह बेटे के कमरे पर ही खाना बनाने लगा, तभी अचानक वह गश खाकर गिर गया। देर शाम को जब जय सिंह वापस लौटा तो पिता को जमीन पर पड़ा देखा। यह देखकर उसके हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप के दरोगा ललित चौधरी ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती