हल्द्वानी: तीन दिन की बारिश से 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित
हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ ने बारिश व भूस्खलन से बंद हुए मार्गों को खुलवाने की मांग की है, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्य समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति की जा सके। संघ का दावा है कि मार्ग बंद होने से 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।
महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी एवं मंडल प्रवक्ता हरजीत चड्ढा ने बताया कि सभी पर्वतीय जिलों के मार्ग भूस्खलन एवं मलबा आने से बंद हो गए हैं। इस वजह से पर्वतीय जिलों में खाद्यान्न, सब्जी, सीमेंट, रेता, बजरी और राशन इत्यादि की आपूर्ति समय से नहीं हो रही है। मार्ग बाधित होने से अधिकांश ट्रक रास्ते या ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि तीन दिनों में हुई बारिश से 10 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। मंडी से सिर्फ 200 वाहन ही पहाड़ की तरफ रसद लेकर जा रहे हैं। इस वजह से आढ़तियों और अन्य व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। वहीं बारिश में वाहन फंसे रहने से खाद्यान्न एवं सब्जी के खराब होने का खतरा बना हुआ है।
महासचिव उमेश चंद पांडे व दया किशन शर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा हाईवे मलबा आने से बंद है, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई है। सभी ने एक सुर में बंद मार्गों को खुलवाने की मांग की है, ताकि ट्रांसपोर्ट कारोबार शुरू हो सके। इस दौरान बृजेश तिवारी, नवीन चंद मेलकानी, मुकेश भट्ट रोहित रौतेला शामिल थे।
