बरेली: 200 अवैध कॉलोनियों की सूची BDA ने वेबसाइट पर डाली, लोगों से की ये अपील
बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने करीब 200 अवैध कॉलोनियों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। इसके साथ लोगों से अपील की है कि इन कॉलोनियों में प्लॉट या घर न खरीदें। उसकी ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जरा सी लापरवाही उनकी मेहनत की कमाई डुबो सकती है।
नाथ नगरी के रूप में विकसित हो रहे शहर के आसपास बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। बीडीए अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने के बावजूद अवैध कॉलोनी विकसित करने का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। दलालों के जरिए लोगों को झांसे में लेकर अवैध कॉलोनियों में लोगों को प्लॉट और घर भी बेचे जा रहे हैं। बीडीए ने अब लोगों को आगाह करने के लिए करीब 200 अवैध कॉलोनियों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाली है। प्रमाणित ग्रुप हाउसिंग की भी सूची डाली है ताकि लोग गलत जगह पूंजी लगाकर पछताएं नहीं।
बता दें कि बीडीए ने हाल ही में अवैध रूप से विकसित की जा रही 70 से ज्यादा कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। बिना मानचित्र बनाए गए भवनों पर बुलडोजर चलाया है। बीडीए के अफसरों का कहना है कि अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी।
बीडीए से घर लेने में ही बेफिक्री
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने बताया कि अगर कोई प्लॉट या मकान लेना चाहता है तो अवैध कॉलोनी के बजाय बीडीए से खरीदे। अवैध कॉलोनी में घर खरीदने से धन और समय दोनों बर्बाद होगा। इसलिए प्रापर्टी खरीदने से पहले बीडीए कार्यालय आकर जांच कर लेनी चाहिए। बीडीए ने लोगों के लिए कई आवासीय परियोजनाएं चलाई हैं जिनसे बेहतर सुविधा कहीं नहीं मिल सकती। रामगंगा नगर, नाथधाम, ग्रेटर बरेली में आवेदन कर आसानी से आवास लिया जा सकता है। बैंक से लोन भी मिल सकता है।
