Etawah News: सफारी पार्क में रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हालत गंभीर...दो माह से नहीं हो पा रहा खड़ा

इटावा सफारी पार्क में रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हालत गंभीर

Etawah News: सफारी पार्क में रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हालत गंभीर...दो माह से नहीं हो पा रहा खड़ा

इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी कोहनी टूटी है हालांकि वह भोजन ले रहा है। इसके इलाज के लिए बाहर से भी विशेषज्ञ डाक्टरों को बुलाया गया है। पिछले दो महीने से वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। 

अप्रैल में विशेष उपचार के  लिए बागपत वन प्रभाग से घायलावस्था में रेस्क्यू कर इटावा सफारी पार्क में लाए गये इस तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण कर विशेषज्ञों द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार इलाज कराया जा रहा है।  

सफारी पार्क के डा. रॉबिन सिंह यादव व डा. शैलेन्द्र सिंह उसका इलाज कर रहे है। तेंदुए के दायें पैर की हड्डी अपने स्थान से डिस्लोकेट है तथा बाये पैर की कुहनी पूरी तरह से टूट गयी थी। नियमित रूप से इलाज करने के बावजूद वर्तमान में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि उसके द्वारा अपना आहार पूर्ण रूप से लिया जा रहा है। पिछले दो महीने से खड़े न होने के कारण इस तेन्दुए में बेडसोर भी हो गये है। 

सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डा. विनय सिंह ने बताया कि इस तेन्दुए को पूरी तरह से स्वस्थ करने के उद्देश्य से पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय तथा गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. आरपी पाण्डेय एवं वाइल्डलाइफ एसओएस के डा. इलैया राजा से  इस घायल तेन्दुआ के विशेष इलाज के लिए सम्पर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कानपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी टप्पेबाज को किया गिरफ्तार: शातिर के निशाने पर रहते फौजी...ऐसे करता पूरा खेल