श्रावस्ती में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा राप्ती नदी का जलस्तर, 18 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी 

श्रावस्ती में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा राप्ती नदी का जलस्तर, 18 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी 

श्रावस्ती, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते कई नदियां उफान पर हैं। जिले में राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रविवार को राप्ती का जलस्तर सुबह 10 बजे के बाद खतरे के निशान से 1.90 सेंटीमीटर ऊपर पहुँच गया। इसके चलते जिले के 18 गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इसके अलावा बहराइच जमुनहा मार्ग के ऊपर पानी बहने के कारण आवागमन बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएसी और एनडीआरएफ की टीम बाढ़ग्रस्त गांवों में मौजूद है। प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्य लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर: भारी बारिश के चलते गिरी मकान की छत, बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत