बाराबंकी: नवाबगंज तहसील में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, बोले डीएम-भूमि विवादों का तत्काल कराएं निस्तारण

तहसील नवाबगंज के सभागार में 200 में मात्र चार शिकायतें हुईं निस्तारित

बाराबंकी: नवाबगंज तहसील में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, बोले डीएम-भूमि विवादों का तत्काल कराएं निस्तारण

बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है। उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। 

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन सम्बन्धित विवादों को तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 200 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें मौके पर चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। 

राजस्व विभाग के 120, पुलिस विभाग के 32, विकास विभाग के 18, विद्युत के 09 प्रार्थना पत्र तथा अन्य विभाग से संबंधित 30 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इस दौरान एसी दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर विजय त्रिवेदी, सीओ सुमित त्रिपाठी, डीडीओ भूषण कुमार, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी राजित राम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दो सीएचसी अधीक्षकों का रोका वेतन

रामनगर। तहसील रामनगर में एडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में राजस्व विभाग 85, पुलिस 21, विकास विभाग 9, खाद एवं रसद विभाग 10, विद्युत विभाग 13, नगर निकाय 2, लोक निर्माण विभाग 1 कृषि विभाग 2, स्वास्थ्य विभाग 2 सहित कुल 145 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 11 पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर व सूरतगंज अधीक्षक की उपस्थिति न होने पर उप जिला अधिकारी पवन कुमार ने कारण बताओं नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन रोकने को कहा। इस मौके पर एसडीएम पवन कुमार तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, बीडीओ प्रीति वर्मा, कोतवाल रत्नेश पांडेय,अवर अभियंता पी डब्ल्यू डी अजीत पटेल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: विधायक की सिफारिश, फिर भी रेंजर ने कहा खर्चा लिए बिना कैसे आए, जानें पूरा मामला