सुलतानपुर: सेशन कोर्ट ने रद्द किया मजिस्ट्रेट का आदेश, शीघ्र सुनवाई का दिया आदेश

सुलतानपुर: सेशन कोर्ट ने रद्द किया मजिस्ट्रेट का आदेश, शीघ्र सुनवाई का दिया आदेश

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने ठेकेदार को मुकदमे से मुक्त करने से इंकार करने के लोअर कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने अवर न्यायालय को फिर से मामले की शीघ्र सुनवाई का आदेश भी दिया है।

धनपतगंज थाना क्षेत्र के कोरौं निवासी ठेकेदार राम प्रवेश मिश्रा पर वर्ष 2017 में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कराने के आरोपों में इसौली विधानसभा के उड़नदस्ता प्रभारी फूलचंद्र मौर्य ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत बल्दीराय थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। 

उनके अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि विवेचना में चार्जशीट दाखिल होने पर निचले न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए आरोपी रामप्रवेश मिश्रा को तलब किया था। जिस पर आरोपी ने खुद को मुकदमे से मुक्त करने की मांग की थी। जिसे लोअर कोर्ट ने बीती 12 फरवरी को खारिज कर दिया था। 

रामप्रवेश ने अधिवक्ता संतोष पांडेय के जरिए सेशन कोर्ट में आदेश को चुनौती दी। अधिवक्ता ने कहा कि कथित निर्माण कार्य आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व से हो रहे थे। सेशन कोर्ट ने आदेश में लिखा कि निचली अदालत ने तथ्य और परिस्थितियों पर गौर किए बिना तथा कानूनी प्रावधानों का अवलोकन किए बिना सरसरी तौर पर उन्मोचन अर्जी निरस्त किया है जो विधि विरुद्ध है।

ताजा समाचार

अगर मेरी नहीं हुई, किसी और की भी नहीं होने दूंगा, तेजाब डालकर जला दूंगा...कानपुर में डॉक्टर ने महिला जूनियर डॉक्टर काे दी धमकी
फिल्म 'मेकिंग' को सबसे प्यारी चीज मानते हैं संजय लीला भंसाली, जानिए क्या बोले? 
हरदोई: पाकिस्तान जाओ यहां क्या कर रहे हो..., थानेदार की वायरल ऑडियो जांच ठंडे बस्ते में, शिकायतकर्ता पहुंचा सलाखों के पीछे
47 हजार गांवों में 80 प्रतिशत खरीफ की फसल का सर्वे पूरा, डिजिटल क्रॉप सर्वे में जौनपुर ने मारी बाजी
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार.. गरीबों व भटके लोगों के लिए फरिश्ता बने सिपाही अमित कुमार, मिल रही प्रशंसा
बरेली : एल्डिको प्रबंधन का झील पर कब्जा करने से इन्कार