मध्यप्रदेश: ऑटो और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत, 4 महिलाओं की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 4 महिलाओं की मौत हो गई। बीती रात हुए इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बुढ़ार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकरिया गांव के पास शुक्रवार रात शहडोल से अमलाई जा रहे ऑटो की सामने से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गई।

इस हादसे में चार स्थानीय महिलाओं रिया, रोशनी, ममता और सुशीला की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना का कारण सड़क के पशु को बचाने के चक्कर में ऑटो का सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर पलटना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरा, हंस खेल रहे तीन भाई-बहनों की दबकर मौत

संबंधित समाचार