बरेली: लव जिहाद के आरोपी बिलाल की रिमांड मंजूर, भेजा जेल
बरेली,अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र की लड़की को 17 अक्टूबर को भगाकर ले जाने के आरोपी बिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने रिमांड मंजूर करते हुए आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। केस में अगली सुनवाई 6 नवंबर को …
बरेली,अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र की लड़की को 17 अक्टूबर को भगाकर ले जाने के आरोपी बिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने रिमांड मंजूर करते हुए आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। केस में अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।
पुलिस ने थाना प्रेमनगर क्षेत्र के गुलाबनगर घोसी वाली मस्जिद के समीप रहने वाले आरोपी बिलाल के खिलाफ नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले, धोखाधड़ी, चोरी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी बिलाल के पास से बरामद तीन लाख बीस हजार रुपये व फर्जी आधार कार्ड को भी कोर्ट के समक्ष पेश किया।
इस दौरान न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। अदालत में आरोपी को पेश करने से पहले एलआईयू व पुलिस इंटेलीजेंस की टीमें न्यायालय में तैनात रहीं। आरोपी का रिमांड मंजूर होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। बरामद लड़की को अदालत में पेश नहीं किया गया।
ये था पूरा मामला
किला के पंजाबपुरा में रहने वाली एक छात्रा को दूसरे समुदाय का बिलाल घोसी अपने परिवार और दोस्त शिवम शर्मा, विशाल और उसकी पत्नी की मदद से बहला फुसलाकर ले गया था। यह घटना 17 अक्टूबर की है। इसके बाद कुछ संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए थाना किला में जमकर बवाल किया था। लोगों की मांग थी की आरोपी बिलाल को जल्द गिरफ्तार कर लड़की बरामद कराकर उसके बयान दर्ज कराये जाएं। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और बरेली पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को आरोपी बिलाल और छात्रा को राजस्थान के अजमेर में एक होटल से बरामद कर लिया था।
इसके बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि शनिवार को लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। इस कारण सुबह से ही कोर्ट परिसर के बाहर इंटेलिजेंस और एलआईयू नजरें जमाये हुए थी। सभी को छात्रा के आने का इंतजार था। इसके साथ ही कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस भी तैनात थी और किसी भी बाहरी व्यक्ति के परिसर में जाने पर मनाही थी। इसके बाद भी देर शाम तक कोर्ट में छात्रा बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची। वहीं, चर्चा है कि अब मंगलवार को छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराये जाएंगे।
सुरक्षा घेरा में कराया मेडिकल
पुलिस ने लड़की और आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण सुरक्षा घेरा में कराया था। इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी। पुलिस दोनों को अलग-अलग प्राइवेट एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंची। एंबुलेंस के साथ सादा वर्दी में पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। वहीं, अंदर भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दोनों को शहर से दूर देहात के थानों भेज दिया।
3.18 लाख रुपये बरामद
पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपी बिलाल के पास से 3.18 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक बिलाल को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में पुलिस अभी अन्य जांच कर रही है।
लड़की के पास थे अलग-अलग नामों के आधार कार्ड
आरोपी बिलाल जिस लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था, उसके पास को दो अलग-अलग नाम से आधार कार्ड मिले हैं। दोनों के अन्य दस्तावेज भी पुलिस खंगाल रही है। वहीं, छात्रा बिलाल के साथ रहने की जिद पकड़े है। इसके चलते उसे फिलहाल नारी निकेतन भेज दिया गया है।
“अजमेर पुलिस की मदद से बिलाल और छात्रा को बरामद कर लिया गया है। बिलाल को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उसके पास से 3.18 लाख रुपये पुलिस को मिले हैं। साथ ही लड़की के दो आधार कार्ड अलग अलग नाम से मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
