बहराइच में तेंदुए से भिड़ा किसान, संघर्ष कर मुश्किल से बचाई अपनी जान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर रेंज के बढ़ईया कला गांव निवासी एक किसान मंगलवार को खेत में खाद डाल रहा था। इसी दौरान जंगल से निकाल कर आए तेंदुए ने उसे पर हमला कर दिया। किसान ने तेंदुए से संघर्ष का जान बचाई उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अन्तर्गत बढ़ईया  गांव निवासी किसान घूरे निषाद (45) पुत्र बांके लाल किसान है। घूरे प्रसाद भवनिया पुर के पास गन्ने के खेत में मंगलवार को खाद डाल रहा था। तभी उस पर पीछे से तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ का हमला देख किसी तरह से किसान ने संघर्ष कर अपनी जान बचायी। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने हांका लगाया, तब जाकर तेंदुआ जंगल की तरफ गया। आनन फानन में किसान को इलाज के लिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया। जहाँ इलाज जारी है। 

ग्रामीणों ने बताया की यह कोई पहली घटना नहीं हैं इससे पहले भी कई मवेशियों पर हमला कर बाघ मार चुका हैं। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुआ ने हमला किया है। वन कर्मियों को ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता राशि पीड़ित को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें -कृष्ण भक्ति से सराबोर हुईं राधा ने लड्डू गोपाल से रचाई शादी, कहा-सात जन्मों तक निभाउंगी रिश्ता

संबंधित समाचार