हरदोई: संडीला के शायर जुबैर सिद्दीकी को मिला फखरे हिंदुस्तान अवार्ड
सण्डीला/हरदोई, लखनऊ। संडीला कस्बा निवासी डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीकी को लखनऊ के गोमती नगर में आयोजित मुशायरह व कवि सम्मेलन में उर्दू साहित्य की संस्था फखरे हिंदुस्तान की ओर से फखरे हिंदुस्तान अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी शायरी और अच्छी गजलों के लेखन के लिए उन्हें लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
उर्दू संस्था बज्में सलाम संदीलवी के अध्यक्ष डॉक्टर जुबैर सिद्दीकी प्रदेश के जाने-माने शायरों में गिने जाते हैं। वह कई ऑल इण्डिया मुशायरों में अपनी गजलों के द्वारा अपनी अलग पहचान बनाई है। इससे पहले भी उनको उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी व अन्य संस्थाओं द्वरा सम्मानित किया जा चुका है। वह सामाजिक सेवा के साथ-साथ साहित्य की सेवा, उर्दू भाषा की सेवा में लगे रहते हैं। उनकी एक उर्दू गजलों की पुस्तक हदीस ए बुतां के लिए भी उनको सम्मानित किया जा चुका है।
उनको सम्मान मिलने पर सण्डीला की उर्दू साहित्य की संस्था अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू के संरक्षक फरीदउद्दीन अहमद, संयोजक गुलाम हुसैन, अध्यक्ष शमीम, अहमद खां, उपाध्यक्ष नदीम चौधरी, सचिव मुईज सागरी ने बधाई दी व बज़्मे मुस्लिम के अध्यक्ष अब्दुल वली व दावर रज़ा, मो. हसनैन अन्य साहित्यकारों शायरों ने डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीकी को सम्मान मिलने पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें -BJP एमएलसी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन, CM योगी रहे मौजूद
