काशीपुर: जमीन विवाद को लेकर धरने पर बैठे दंपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के ग्राम ढकिया नंबर एक में जमीनी विवाद को लेकर एक दंपत्ति एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाये। उन्होंने जल्द ही अपनी समस्या का समाधान की मांग की है। मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

सोमवार को काशीपुर के ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी राजकुमार गिरी अपनी पत्नी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ढकिया क्षेत्र में उनकी जमीन है। जिसमें उनका परिवार खेती का कार्य करता है, लेकिन बीते साढ़े तीन साल पहले खेत से सटाकर एक सरकारी नाला बनाया गया। नाले के बनने से आए दिन उनके खेत में पानी भर जाता है।

इससे फसल बर्बाद हो जाती है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाये। वहीं उन्होंने अपनी समस्या के समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

संबंधित समाचार