बागेश्वर: टैक्सी चालक मनोज के हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। भैरूचोबटटा में टैक्सी मालिक की हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड में भेज दिया है।

बता दें कि शनिवार रात भैरूचोबटटा के टैक्सी चालक मनोज कुमार का शव उसके वाहन में लटकता मिला था। मरने से पहले मनोज ने वीडियो वायरल करके दो युवकों के नाम सार्वजनिक किए थे। जिसमें कहा था कि नवीन और नीरज ने उसके सिर पर कांच से वार किया था जिससे वह घायल हो गया है यदि उसको कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार ये दो लोग होंगे।

इधर वायरल वीडियो व मृतक के भाई प्रकाश चंद्र द्वारा दी गई प्राथमिकी के आधार पर नवीन नाथ पुत्र मंगल नाथ व नीरज कुमार पुत्र जगत राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों को बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें न्यायालय में पेश करके अल्मोड़ा रिमांड पर भेज दिया गया है। 

संबंधित समाचार