अयोध्याः बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री से मिले पूर्व एमएलसी, 40 घंटे से सप्लाई बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार: शाहगंज विद्युत उपकेंद्र से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं के यहां बीते 40 घंटे से लाइन नहीं आ रही है। इसे लेकर शहर में हाहाकार मच गया। बत्ती गुल की खबर अमृत विचार में प्रकाशित होने के बाद पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह गुड्डू ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।

शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात को आई आंधी बारिश के बाद विद्युत व्यवस्था में फाल्ट आ गया था, जिसे रविवार शाम तक सुधारा नहीं जा सका। अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान क्षेत्र के कई विद्युत खंभों व तारों पर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी संख्या में इंसुलेटर खराब हो गया था। इंसुलेटर बदलवा कर फाल्ट सही किया गया। बिजली न मिलने से क्षेत्र के बारुन बाजार, मेहदौना, सारी, रजऊपुर, टकसरा, डोभियारा, मठिया, पलिया, शाहगंज, मुकीमपुर समेत दर्जनों गांवों के लोग भीषण गर्मी में बिलबिला रहे थे। खबर अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की, जिसके बाद अधिकारियों/ कर्मचारियों ने तत्काल लाइन की मरम्मत करवा कर बिजली सप्लाई बहाल कर दिया है। क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने विद्युत उपकेंद्र शाहगंज से संबंधित शाहगंज, करमडांडा, सारी, उमरपुर, हल्ले द्वारिकापुर आदि क्षेत्रों की विद्युत समस्याओं से ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिलकर उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली सप्लाई मुहैया कराने व अन्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

यह भी पढ़ेः रोडवेज ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे

संबंधित समाचार