खत्म हुई एक प्रेम कहानी...

नाका के एक होटल में प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर की खुदकुशी,

खत्म हुई एक प्रेम कहानी...

होटल के कमरे में प्रेमी युगल का फंदे से लटकता मिला शव

अमृत विचार, लखनऊ। एक साथ जीने और मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने एक होटल के कमरे में प्यार को अंजाम तक ना पहुंचता देख एक साथ एक ही समय में और एक ही रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों का शव होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला। अपने प्रेम को परवान चढ़ता हुआ ना पाकर दोनों ने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल, पुलिस ने प्रेमी-युगल की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम हाउस के भेज दिया है। वहीं,पुलिस होटल प्रबंधक से भी पूछताछ करने में जुटी है।

होटल

एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह के मुताबिक, मूलरुप से बहराइच जनपद निवासी मुन्ना (19) रविवार रात जौनपुर जनपद निवासी प्रेमिका निकिता (19) के साथ नाका हिंडोला थाना अंतर्गत मिनी होटल में ठहराने पहुंचा था। जहां कमरा बुक करने के बाद दोनों रुम में चले गए। सोमवार सुबह होटलकर्मियों ने कमरे की साफ-सफाई के दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी प्रयास के बाद कमरा नहीं खुला, तो होटल प्रबन्धक ने किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिला। दोनों को फंदे से लटकता देख पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। एसीपी ने बताया कि प्रेमी-युगल के पास मिले कागजात से उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में यह बात सामने आई कि प्रेमी-युगल लखनऊ में घुमने आए थे। जिसके बाद दोनों ने नाका हिंडोला थाना अंतर्गत मिनी महल होटल में कमरा बुक पर रात्रि में ठहराव किया था। जहां देर रात दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। 

होटल का रिकॉर्ड ककक

परिजनों ने नहीं समझा दोनों का प्यार

प्रेमी-युगल के आत्मघाती कदम उठाए जाने बाद होटल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों की दुख अंत सुनकर लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे। लोग यह भी कहते दिखाई पड़े कि शायद दोनों के परिजन उनके प्यार को समझ पाते, तो शायद आज दोनों जिंदा होते। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होटल प्रबंधक से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें:- DGP प्रशांत कुमार ने कहा- नए कानून के तहत UP में दर्ज हुआ है 2 FIR