आरसीबी के नए बल्लेबाजी कोच बने दिनेश कार्तिक, बोले- पेशेवर स्तर पर कोचिंग को लेकर रोमांचित हूं

आरसीबी के नए बल्लेबाजी कोच बने दिनेश कार्तिक, बोले- पेशेवर स्तर पर कोचिंग को लेकर रोमांचित हूं

बेंगलुरु। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का बल्लेबाजी कोच और मेंटोर बनाया गया। कार्तिक ने पिछले महीने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

आरसीबी ने एक्स पर लिखा, दिनेश कार्तिक का आरसीबी में स्वागत है। डीके आरसीबी पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटोर होंगे। इसमें आगे लिखा गया, आप क्रिकेट से इंसान को बाहर कर सकते हैं लेकिन इंसान के भीतर से क्रिकेट नहीं निकाल सकते। उन्हें प्यार दीजिये। 

कार्तिक ने कहा, पेशेवर स्तर पर कोचिंग को लेकर रोमांचित हूं। जीवन के इस नये अध्याय को लेकर भी काफी रोमांचित हूं। उम्मीद है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा अनुभव काम आयेगा। कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सत्र में आरसीबी के लिए 187 . 36 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाये। आरसीबी के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गई थी। आरसीबी ने आईपीएल के 17 सत्र में एक भी बार खिताब नहीं जीता है।

ये भी पढ़ें : चक्रवात की चेतावनी के कारण बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, कब होगी घर वापसी?

 

ताजा समाचार

बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह
इटावा में नये DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने संभाला चार्ज, अधिकारियों से की भेंट: बोले- प्राथमिकता से होगा जनता की समस्याओं का निराकरण 
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन से फतेहपुर के बीच ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान; 61 रेल यात्रियों से वसूला इतने हजार का जुर्माना...
BCCI ने अभ‍िषेक नायर को टीम इंड‍िया के सहायक कोच पद से हटाया, सहयोगी स्टाफ में भी होगा बदलाव 
कानपुर के मोतीझील चार्जिंग स्टेशन में जल्द चार्ज हो सकेंगे वाहन: नगर निगम ने विद्युत कनेक्शन के लिए किया भगुतान
Kanpur: मां जान की भीख मांगती रहीं, बेटा चाकू चलाता रहा, तब तक किए वार, जब तक मां निढाल होकर नहीं गिर गईं