कासगंज: गुरुजी बनीं डीएम, नवीन विद्यार्थियों का किया नामांकन
कासगंज, अमृत विचार: कासगंज की नवागत जिलाधिकारी काफी तेज तर्रार हैं। वह शिक्षा और चिकित्सा को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रही हैं। वैसे तो हर क्षेत्र में विकास को लेकर तत्पर हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में उनकी रुचि और अधिक दिख रही है। तभी तो स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को अनुशासन की सीख दे रही हैं और गुरुजी बनकर पाठ पढ़ा रहे हैं।
डीएम मेधा सिंह ने पिछले दिनों ही जिले में चार्ज लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे निरंतर निरीक्षण पर हैं। सभी विभागों के इंतजाम देख रही हैं। अब बेसिक शिक्षा की ओर उनका बेहद रुझान है। सोमवार को डीएम कासगंज विकास क्षेत्र के गांव पहुंची भिटौना पहुंचीं। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
पहले से ही डीएम के पहुंचने की जानकारी थी, क्योंकि उनका कार्यक्रम स्कूल चलो अभियान के तहत लगाया जा चुका था। डीएम ने स्कूलों में पहुंचते ही सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना की। दीप प्रज्वलन किया और उसके बाद सीधे विद्यार्थियों से संवाद करने में जुट गईं। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। डीएम ने बच्चों से उनके नाम पूछे, पिता का नाम पूछा, पता पूछा और जन्मतिथि भी पूछी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी और प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने डीएम को सटीक जवाब दिए। इस पर वह बेहद खुश दिखाई दीं और स्कूल के अध्यापकों की प्रशंसा की। वहां के अनुशासन को सराहा। साथ ही निर्देश दिए की व्यवस्थाएं और भी अधिक बेहतर बनाई जाएं। इसके अलावा कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो सीधे उन्हें अवगत कराएं, जिससे कि समस्या का तत्काल प्रभाव से समाधान कराया जा सके।
बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। नौनिहाल हमारे देश को ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। स्थानीय स्तर पर निखरने वाली प्रतिभाएं उच्च स्तर तक पहुंचती हैं और फिर हमें गर्व होता है स्वयं के स्कूल में पढ़ाए गए बच्चों की सफलता पर। इसलिए बच्चों की सफलता हमारे लिए गौरवांवित करने का विषय भी है।
इस दौरान बीएसए राजीव कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कासगंज सुरेंद्र कुमार अहिरवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौदान सिंह, शिक्षक इरशाद अहमद, दिनेश कुमार, ज्योति सक्सेना के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।