कानपुर में बृजेश पाठक बोले- चेकिंग के नाम पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता नहीं होगी बर्दाशत, लिखे गए मुकदमें होंगे खत्म

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे कानपुर

कानपुर, अमृत विचार। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतत्व एवं व्यक्तित्व पर संगोष्ठी के आयोजन पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को मंदाकिनी रॉयल साकेत नगर में पहुंचे। जहां भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंच पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, दीपू पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक बालचंद मिश्रा पर मौजूद हैं।

बृजेश पाठक कानपुर 1

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की प्रेस वार्ता

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि गोविंद नगर पुलिस के द्वारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और भाजपा नेता गौरव त्रिपाठी पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा खत्म होगा मुकदमा। कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी। गोविंद नगर थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर सीपी अखिल कुमार से बात हो गई है। मुकदमा खत्म कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: Deputy CM बृजेश पाठक ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत...कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार