शाहजहांपुर: अवैध संबंधों में बाधा बनी पत्नी तो गला दबाकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अवैध संबंध में बाधक बनी पत्नी को पति ने मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को नदी में फेंक दिया। महिला के मायके वालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अवैध संबंध में बाधक बनी पत्नी को पति ने मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को नदी में फेंक दिया। महिला के मायके वालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली। उसकी निशानदेही पर महिला का शव रामगंगा नदी से बरामद कर लिया।

मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव कुतलूपुर में रहने वाले अहिबरन के गांव में रहने वाली एक विधवा महिला से संबंध हो गए थे। इसका विरोध उसकी पत्नी पान देवी (32) करती थी। इसके बावजूद अहिबरन आए दिन महिला से मिलने उसके घर जाता था। शुक्रवार सुबह अहिबरन महिला के खेत में पुआल से धान झोरने के लिए उसके साथ गया था। जब वह शाम तक वापस नहीं आया तो पान देवी पति की तलाश में घर से निकली।

उसको पता चला कि वह महिला के साथ खेत पर है तो वहां पहुंच गई और पति से घर चलने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। अहिबरन ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की। विरोध करने पर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। गांव से करीब एक किमी दूर हरिहर गांव के किनारे रामगंगा नदी में उसका शव फेंक दिया। जब काफी देर तक पान देवी वापस नहीं आई तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पान देवी के परिजनों को उसके गायब होने की सूचना दी।

शनिवार सुबह गढ़ियारंगीन निवासी पानदेवी के पिता श्यामपाल थाने पहुंचे और अहिबरन पर बेटी की हत्या करने का संदेह जताया। पुलिस ने अहिबरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह अंजान बना रहा लेकिन बाद में सख्ती दिखाने पर पत्नी की हत्या की बात कबूल ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से रामगंगा नदी से शव बरामद किया। पुलिस ने पान देवी के पिता श्यामपाल की तहरीर पर आरोपी अहिबरन के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

संबंधित समाचार