माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 9 और 11 अग्रिम पंजीकरण आरंभ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत शैक्षिक सत्र 2024-25 के कक्षा 9 एवं 11 के अग्रिम पंजीकरण आरंभ किया जा रहा है। इसमें वर्ष 2025 की कृषि भाग- एक की परीक्षा सम्मिलित होने वाले कक्षा 11 के छात्रों का अग्रिम आवेदन भी होगा। ये विभाग की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है। कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्रों के प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है।

20 अगस्त तक परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण एवं सन्निरीक्षा के फलस्वरूप हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश ले सकते हैं। 26 अगस्त से 5 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किये गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों की जांच की जाएगी।

ह भी पढ़ेः केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में वी लॉग कार्यशाला आज

संबंधित समाचार