आसमान की गिरी आफत : आकाशीय बिजली गिरने मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मौत से घर मे मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर

बारा/नैनी, अमृत विचार : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जमुहरा भाट गांव मे रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जमुहरा भाट गांव निवासी विमलेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षीय अनु पुत्र विमलेश कुमार शाम को अपने घर के समीप खेल रहा था। उसी दौरान लगभग चार बजे अचानक गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी।

अनु उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसा के बाद वहां चीख पुकार मच गई। गांव में मातम का माहौल हो गया। सूचना पर प्रभारी चौकी इंचार्ज अंकुश कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : संदिग्ध परिस्थतियों में पांच वानरों की मौत, विसरा सुरक्षित

संबंधित समाचार