अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय ने छात्रों का निष्कासन वापस लिया, जानें क्या है मामला
कुमारगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र यशपाल द्वारा आत्महत्या के मामले में प्रदर्शन करने वाले आठ छात्रों का निष्कासन अब वापस ले लिया गया है। विद्वत परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद निष्कासन वापस लिया गया है।
आंदोलनरत छात्र-छात्राओं पर प्रशासनिक कार्यवाही किए जाने के लिए गठित समिति की बैठक की संस्तुति एवं विद्वत परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में छात्र ऋषभ मिश्रा फल विज्ञान विभाग को प्रथम सेमेस्टर के लिए छात्रावास से निष्कासन एवं भविष्य में किसी ऐसी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अन्य 7 छात्र विकास चौधरी, अश्वनी वर्मा, पंकज यादव एमएससी कृषि अंतिम वर्ष, हर्षवर्धन सिंह एमएससी कृषि द्वितीय वर्ष, कामरान आजम पीएचडी अंतिम वर्ष, कुमारी रंजना पीएचडी सामुदायिक विज्ञान, कुमारी सिदरा किदवई पीएचडी एग्रोनॉमी के निष्कासन को भी वापस ले लिया गया है। इस घटनाक्रम में छात्रों के निष्कासन से प्रारंभ छात्र आंदोलन में जहां कृषि मंत्री की गाड़ी रोक कर छात्रों द्वारा अपनी बात रखने का प्रयास किया गया था वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों का निष्कासन वापस लेने के लिए 2 दिन का समय दिया था।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने आंदोलन में शामिल विद्यार्थियों पर विश्वविद्यालय द्वारा की गई दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया है। इसे परिषद के कार्यकर्ताओं के संघर्ष की जीत बताया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: पति की पिटाई हुआ पत्नी का गर्भपात, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
