वाराणसी में पूर्व सपा नेता पर फायरिंग, पांच घायल-जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी, अमृत विचार। जिले में बड़ी घटना हुई है, सूत्रों के अनुसार दशाश्वमेध थाना इलाके में पूर्व सपा नेता विजय यादव पर दबंगों ने कई फायर किये हैं। इस घटना में पूर्व सपा नेता समेत पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व सपा नेता पर उनके घर पहुंचे युवकों ने फायरिंग की है। युवकों और नेता के बीच हुई बहस के बाद गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। इस फायरिंग के बाद एक युवक को पकड़ लिया गया है, जबकि तीन युवक फरार बताये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: खेत की बाड़ में उतरा करंट, चपेट में आये किसान की मौत
