नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्श, प्रतियोगिता में भारतीय ताइक्वांडों टीम का होगा चयन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ अपनी बढ़त बनाए रखी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जा रही चैंपियनशिप में शनिवार को आसाम ने भी 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीत कर दमदार प्रदर्शन किया। आज मुख्य अतिथि जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जिम्मी आर जगतियानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, जबकि आज दूसरे दिन आसाम, प. बंगाल, पंजाब के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे दिन पूमसे प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय कोच एवं खिलाड़ी, फिल्म जगत के सितारे एवं मार्शल आर्टिस्ट टाइगर श्रॉफ के कोच रह चुके ग्रैंडमास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल की देखरेख में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजन समिति से ग्रैंडमास्टर जिम्मी आर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जैसवाल, पीटर जगतियानी, ग्रैंड मास्टर गौरव सिंह चौहान आदी उपस्थित रहे। 

देश के कोने कोने से आए खिलाड़ी

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से खिलाड़ी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने कहा कि खेल उनके जीवन का आधार हैं और वे इसे अपने करियर के रूप में आगे ले जाना चाहते हैं। सात साल की अंज्ञा का कहना है कि उन्हें ताइक्वांडो बेहद पसंद हैं। वह ढ़ाई साल की उम्र से ही ताइक्वांडो सीख रही हैं। ताइक्वांडो प्लेयर गौहर ने कहा कि वह यह खेल दो साल से खेल रही हैं। उनका एम है नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाना और ताइक्वांडो खेलना उन्हें अपने लक्ष्य के करीब ले जाता है। वहीं जब वे अपने दोस्तों को यह खेल खेलते हुए देखती थी तो उन्हें इसके प्रति काफी आकर्षण सा मेहसूस होता था और जब वह खेल रही हैं तो कोई सपना सच होने जैसा लग रहा है। कई ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद थे जो पहली बार नेशनल खेल रहे थे इससे वह भी काफी गौरवान्वित और उत्साहित मैहसूस कर रहे थे। 

वहीं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से भारतीय ताइक्वांडों टीम का चयन किया जाएगा। 23 नवंबर से 27 नवंबर हानकांग में विश्व पूमसे चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम अच्छा प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ेः शहर में गूंजा, जय हो...सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी... दूसरा T-20 विश्व कप भारत के नाम

संबंधित समाचार