राजधानी में जुटेंगे टेनिस के खिलाड़ी, पहले अंडर-14, फिर मेंस टेनिस की मेजबानी करेगा लखनऊ
लखनऊ, अमृत विचार: अगले महीने शहर में टेनिस खिलाड़ियों का मेला लगेगा। अगले दो हफ्तों में टेनिस की दो बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। एक का आयोजन एसडीएस टेनिस अकादमी की देखरेख में किया जायेगा। एक से पांच जुलाई तक अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप खेली जायेगी। एक अन्य चैंपियनशिप उन्नाद टेनिस अकादमी की देखरेख में एक लाख रुपए प्राइजमनी वाली मेंस टेनिस चैंपियनशिप खेली जाएगी। यूपी टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
ला-मार्टीनियर कॉलेज प्रांगण में स्थित एसडीएस टेनिस अकादमी में एक जुलाई से होने वाली अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग मुकाबले रविवसा को खेले जाएंगे। बालक एकल वर्ग में होने वाले क्वालिफाइंग राउंड के आधार पर चार खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश दिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका एकल में 32-32 खिलाड़ी और युगल में 16-16 का ड्रॉ होगा।
आशियाना स्थित उन्नाद टेनिस अकादमी में आगामी 8 से 12 जुलाई तक आइटा मेंस प्राइजमनी टेनिस चैंपियनशिप खेली जाएगी। एकल और युगल वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता का क्वालिफाइंग राउंड छह जुलाई से शुरू होंगे। पुरुष एकल में 64 खिलाड़ियों के बीच चार खिलाड़ियों को मुख्य ड्रा में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा पुरुष युगल के भी क्वालिफाइंग मुकाबले भी खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल में 32 और युगल में 16 खिलाड़ियों का ड्रॉ होगा।
यह भी पढ़ेः मानसून की दस्तकः छह दिनों तक छाए रहेंगे बादल, 58 जिलों में अलर्ट
