अमृत विचार लखनऊ। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस संयुक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को भी सम्मानित किया। सम्मान पाकर खुश हुए मेधावियों ने अमृत विचार से भी अपनी बातो को साझा किया और विजन के बारे में भी बताया। मेधावियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जो टॉपर बने हैं, उनकी संख्या 170 है। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी है कि इनमें 112 छात्राएं हैं, जबकि 58 छात्र हैं।
अक्सर यह देखा जाता है कि अभिभावक ज्यादा ध्यान छात्रों पर देते हैं, छात्राओं पर नहीं। लेकिन सफलता बताती है की बेटियों ने ज्यादा लंबी छलांग मारी है। बेटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मेरिट में 112 छात्राएं आई हैं और छात्रों की संख्या मात्र 58 है। इस मौके पर कई मेधावियों के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सम्मानित किया।
96.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे शिवम गोस्वामी ने कहा कि सम्मान पाकर बहुत खुश हूं। अब इंटरमीडिएट में इससे भी कड़ी मेहनत करेंगें। शिवम ने कहा कि वह नियमित अपनी पढ़ाई का समय भी बढ़ायेंगे। आगे चलकर वह कम्प्यूटर सांइस से पढ़कर इंजीनियर बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।