सुलतानपुर: AAP सासंद संजय सिंह विशेष कोर्ट में नहीं हुए हाजिर, अब मामले में सुनवाई 6 को होगी

सुलतानपुर: AAP सासंद संजय सिंह विशेष कोर्ट में नहीं हुए हाजिर, अब मामले में सुनवाई 6 को होगी

सुलतानपुर, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट जमानतीय वारंट के बावजूद हाजिर नहीं हुए। उनके वकील ने सासंद की तरफ से हाजिरी माफी देते हुए कहा वे राज्यसभा के सत्र में होने के चलते नहीं आ सके हैं। कोर्ट ने सुनवाई के लिए छह जुलाई की तारीख नियत की है।

आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह व 13 नामजद के खिलाफ 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाने में आचार संहिता की उल्लंघन के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने केस दर्ज किया था।  केस में अन्य आरोपी जमानत करा चुके है जबकि आप सासंद संजय सिंह के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी है।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती: जिले के 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला चेक, टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र